Story Of The Day
Archivers
आज श्राद्ध का दिन है
एक बार रामानंद जी ने कबीर जी से कहा की हे कबीर आज श्राद्ध का दिन है और पितरो के लिये खीर बनानी है. आप जाइये पितरो की खीर के लिये दुध ले आइये.. कबीर जी उस समय 9 वर्ष के ही थे.. कबीर जी दुध का बरतन लेकर चल पडे… चलते चलते आगे एक गाय मरी हुई पडी थी..…
प्राचीन समय की बात हैं
प्राचीन समय की बात हैं एक लकड़हारा रात-दिन लकड़ियां काटता, मगर कठोर परिश्रम के बावजूद उसे आधा पेट भोजन ही मिल पाता था। एक दिन उसकी मुलाकात एक साधु से हुई। लकड़हारे ने साधु से कहा कि जब भी आपकी प्रभु से मुलाकात हो जाए, मेरी एक फरियाद उनके सामने रखना और मेरे कष्ट का कारण पूछना।कुछ दिनों बाद उसे…
कृष्ण और सुदामा
कृष्ण और सुदामा का प्रेम बहुत गहरा था। प्रेम भी इतना कि कृष्ण, सुदामा को रात दिन अपने साथ ही रखते थे। कोई भी काम होता, दोनों साथ-साथ ही करते। एक दिन दोनों वन संचार के लिए गए और रास्ता भटक गए। भूखे-प्यासे एक पेड़ के नीचे पहुंचे। पेड़ पर एक ही फल लगा था। कृष्ण ने घोड़े…
कल रात मैंने एक “सपना” देखा
कल रात मैंने एक “सपना” देखा.! मेरी Death हो गई…. जीवन में कुछ अच्छे कर्म किये होंगे इसलिये यमराज मुझे स्वर्ग में ले गये… देवराज इंद्र ने मुस्कुराकर मेरा स्वागत किया… मेरे हाथ में Bag देखकर पूछने लगे ”इसमें क्या है..?” मैंने कहा… ” इसमें मेरे जीवन भर की कमाई है, पांच करोड़ रूपये…
उपदेशों को जीवन में उतारे बगैर उनका कोई मोल
*उपदेशों को जीवन में उतारे बगैर उनका कोई मोल नहीं।* *राजा के विशाल महल में एक सुंदर वाटिका थी, जिसमें अंगूरों की एक बेल लगी थी। वहां रोज एक चिड़िया आती और मीठे अंगूर चुन-चुनकर खा जाती मगर अधपके और खट्टे अंगूरों को नीचे गिरा देती। माली ने चिड़िया को पकड़ने की बहुत कोशिश की पर वह हाथ…