Ideas To Change Your Life
Archivers
भुख वो सबसे खतरनाक अणुबम है
होटल मे आडॅर देने के बाद थोड़ी देर मे वैटर आपके सामने वानगी हाजिर कर देता है उतनी सहजता से सुख नही मिल सकता है। सुख वो जीवन मे घड़ी के घण्टे के काटे की गति से आता है और सेकेण्ड के काटे की गति से चला जाता है। कितने ही दुख जरूरत मे से खडे होते है। भुख भी…
भारत की राजनैतिक life जिते राजनेता ठीक वैसे ही life जिते भारत के संत महात्मा
राजनैतिक मे रोज शाम- दाम- दण्ड और भेद नीति का प्रयोग होता है। तो आज की धर्म नीति भी इसी पर आधारित है। रोज जैसे राजनेता अपने स्टेटमेंट बदलते है। वैसे ही समाज के नेता अपनी बातो से पलट जाते है। शासन को आगे बढाना है प्रभु वीर को हर जन के दिलो तक पहुँचना होगा। इसके लिए हमे सभी…
सही राह
सतं फ्रंसिस का एक अनुयायी था जिसका नाम था एंजिलो। उसे उन्होंने माते कसाले के स्थानक का संरक्षण नियुक्त किया था। एक बार इस स्थानक मे तीन ड़ाकु आए और उन्होंने एंजिलो से कहाँ की वे भूखे है इसलिए यदि कुछ खाने को मिले तो मेहरबानी होगी । एंजिलो ने उन्हे फटकारते हुए कहाँ- तुम रोज दूसरो के पसीने की…
बईमानी की बासुंदी से अच्छी है ईमानदारी की लुखी रोटी
एक व्यक्ति ने मेरे पास आकर कहाँ की उसके मित्र के पिता जी बल्लेकमार्केटर है ।उनके पास बहुत पैसा है। समाज मे उनका नाम है।रहने को अलिशान मकान है।तो धुमने को चार कार है।समाज मे इज्जत है।हमारे पास ऐसा सुख क्यो नही है? मेरे पास न मान है न सम्मान है।न समाज मे स्थान है।बस देने को थोड़ा सा ज्ञान…
पानी की सपाटी पर लकड़ी से दौरी लकीर जैसा है अहंकार
मानव के अन्दर रहा हुआ “मै” का भाव यानि “अभिमान”। जो मानव अहं को त्याग करे तो ही अभिमान छूट सकता है। बाकि तो यह मै- मै करके इसका काम तो करता ही रहेगा। जब मानव अहं को छोड देगा उसी दिन से वह निर्विकारी बन जाता है। अहं को छोड़ने पर इश्वर की प्रप्ति होती है या फिर जीवन…