Ideas To Change Your Life
Archivers
यंगस्टर्स के पास शिक्षण खुब है परन्तु जीवन जिने का अनुभव शुन्य है
आज की लाईफ स्टाइल मे इन्सान को market का तो खुब अनुभव है परंतु घर कैसे चले उसे यह नही आता है। हमे इन सारी बातो का विचार करना पडता है। मुझे जितना market का ज्ञान है उतना ही घर का ज्ञान होना जरूरी है। आज कल के यंगस्टर्स को कपडो का ज्ञान है लेकिन कपड़े कैसे धोकर साफ होते…
गुस्सा एक ऐसा अपराधी है
गुस्सा एक ऐसा अपराधी है जो जीवन मे विवेक को नष्ट कर देता है। गुस्सा और विवेक के बीच मे मात्र एक ही दरवाजा है। जब भी जीवन मे गुस्से का दरवाजा खुलता है तो विवेक का दरवाजा बंद हो जाता है। गुस्सा आते ही वह सर्व प्रथम बुद्धि को खा जाता है। क्रोध वह तुफान जैसा है। तुफान की…
कैसा दुर्भाग्य मेरे युवाओ का।
“कैसा दुर्भाग्य मेरे युवाओ का । पढते है M.B.B.S और कलेक्टर क्या होता है यह पता नही।” अभी अभी गुजरात की ओर आना हुआ। और अहमदाबाद के एक संघ मे एक लडकी मेरे पास आई थी। वह उसकी शिक्षा के बारे मे बाते कर रही थी। मुझे बडा आश्चर्य हुआ कि यह बालिका M.B.B.S की तैयारी कर रही थी। मेने…
भक्त की भावना
चीन के छानटेग जिले मे लीन ह्रसेन गाँव मे आलीशान गगन चुंबी मंदिर बनकर के तैयार हो गया। अब वहाँ पर भगवान की प्रतिमा की प्रतिष्ठा करनी थी इसके लिए संतो ने सोना और चाँदी इक्ट्ठा करना शुरू किया। भिक्षु गाँव गाँव घुमकर गौतम बुद्ध की प्रतिमा के लिये लोगो को प्रेरणा देते थे और लोग भिक्षुओ की झोली को…
आनन्द का सरोवर
दो सद्गृहस्थ थे। एक दुसरे के पडोसी थे। एक शहर के स्कूल मे शिक्षक था तो दुसरा जिला न्यायालय मे न्यायाधीश था। शिक्षक महाशय का चेहरा कभी भी देखो हर समय उसके चहरे पर स्मित ही नजर आयेगा। उसके चहरे पर उदासी- मायूसी की रेखा कभी नजर नही आयेगी जबकि न्यायाधीश के चहरे पर 24 घंटे विषाद ही छाया रहता…