Ideas To Change Your Life
Archivers
रावण की प्रतिज्ञा
राजा इंद्र से हुए महायुद्ध में विजेता होकर राजा रावण लंका वासप लौट रहे थे कि रास्ते में *अंतन्तवीर्य* नामक वीतराग केवली भगवान के उन्हें दर्शन हुए। स्वयं को धन्य मानते हुते रावण उनके पास गए। वंदनादि करके केवली भगवान की धर्मदेशना का श्रवण किया। देशना पूर्ण होने के बाद रावण ने उनसे एक प्रश्न पूछा: *हे भगवंत!* आप जैसो…
GOCHARI__गोचरी
साधू-साध्वी जो अपने जीवन निर्वाह के लिए शुद्ध आहार–पानी ग्रहण करते है, उसे गोचरी कहते है। पंच महाव्रतधारी साधु-साध्वियों को श्रावक निर्दोष आहार–पानी बहरावें, उसे सुपात्र दान कहते है। सुपात्र दान देने से कर्मो की महान् निर्जरा होती है! सुपात्र दान देने के लिये निम्न बातों का ध्यान रखना आवशयक है— असूझता व्यक्ति दरवाजा ना खोले यानि कच्चा पानी, हरी…
(((#एक_अनोखा__तलाक#))))……जरूर पढ़े
हुआ यों कि पति ने पत्नी को किसी बात पर तीन थप्पड़ जड़ दिए, पत्नी ने इसके जवाब में अपना सैंडिल पति की तरफ़ फेंका, सैंडिल का एक सिरा पति के सिर को छूता हुआ निकल गया। मामला रफा-दफा हो भी जाता, लेकिन पति ने इसे अपनी तौहिनी समझी, रिश्तेदारों ने मामला और पेचीदा बना दिया, न सिर्फ़ पेचीदा बल्कि…
*कभी न करे लोभ*
बहुत समय पहले की बात है। एक राजा ने अपनी सेना सहित किसी नगर के बाहर पड़ाव डाला। वहाँ पेड़ पर बैठा एक बालक गौर से उनकी तमाम गतिविधियां देख रहा था। उसने सोचा की मै कई दिनों से भूखा हूं किन्तु अब लगता है कि मुझे भरपेट खाने को मिलेगा। यह सोचकर वह मन-ही-मन हर्षित हुआ। अब उससे रहा…
मांस का मूल्य
मित्रों मांस का मूल्य आप भी जानिए मगध सम्राट् बिंन्दुसार ने एक बार अपनी राज्य सभा में पूछा :- देश की खाद्य समस्या को सुलझाने के लिए सबसे सस्ती वस्तु क्या है ? मंत्री परिषद् तथा अन्य सदस्य सोचमें पड़ गये। चावल, गेहूं, ज्वार, बाजरा आद तो बहुत श्रम बाद मिलते हैं और वह भी तब, जब प्रकृति का प्रकोप…