Story Of The Day
Archivers
ऋषभदेव भगवान
1.ऋषभदेव भगवान ने 4,000 पुरुषों के साथ, पार्श्वनाथ तथा मल्लिनाथ ने 300 पुरुषों के साथ , वासुपूज्य स्वामी ने 600 पुरुषो के साथ तथा महावीर स्वामी ने तो अकेले दीक्षा ली थी। जबकि बाकी के 19 तीर्थंकरो ने 1000 पुरुषो के परिवार साथ दीक्षा ली थी 3. चौबीस तीर्थंकर एक वस्त्र पहनकर घर छोड़ कर निकले थे। 2 महावीर,अरिष्ठनेमी,पार्श्वनाथ,मल्लिनाथ तथा…
चरित्र
पिता को अनाथश्रम मे छोड़कर पुत्र बाहर निकला ही था कि पत्नी का फोन आ गया, यह जानने के लिए कि पर्व त्योहार मे छुट्टी वगेरह का नियम तो नही हैं न? पुत्र वापस अनाथाश्रम पहुँचकर देखता हैं उसके पिता बड़े प्रेम से वृद्धाश्रम के मेनेजर से बात कर रहे हैं। पुत्र को शंका होने लगी की शिकायत हो रही…
मुझे तो कभी तनाव का कारण नहीं मिला
प्रति दिन सामान्य क्रियाओं के बारे में सजग रहना सीखो, और जब अपनी सामान्य क्रियाएं कर रहे हो तब रिलैक्स रहो। तनाव लेने की कोई जरूरत नहीं है। जब तुम फर्श को धो रहे हो, तब तनावपूर्ण होने की क्या जरूरत? या जब तुम खाना बना रहे हो तब तनाव पूर्ण होने की क्या जरूरत? जीवन एक भी मौका ऐसा…
मित्र! काल मुझे माफ़ करों
एक चतुर व्यक्ति को काल से बहुत डर लगता था, एक दिन उसे चतुराई सूझी और काल को अपना मित्र बना लिया। उसने अपने मित्र काल से कहा- मित्र, तुम किसी को भी नहीं छोड़ते हो, किसी दिन मुझे भी गाल में धर लोगे। काल ने कहा- ये मृत्यु लोक है, जो आया है उसे मरना ही है। सृष्टि का…
मौत टाले नहीं टलती
एक बार की बात है गरुड़ देव कैलाश पर्वत पर गए। भव्य जिनालयों की वंदना कर बाहर निकले। तब कैलाश की अपूर्व प्राकृतिक शोभा को देख कर गरुड़ मंत्रमुग्ध थे कि तभी उनकी नजर एक खूबसूरत छोटी सी चिड़िया पर पड़ी। चिड़िया कुछ इतनी सुंदर थी कि गरुड़ के सारा ध्यान उसकी तरफ आकर्षित होने लगा। उसी समय कैलाश पर…