Ideas To Change Your Life
Archivers
एक जैन परिवार के घर का द्रश्य
एक जैन परिवार के घर का द्रश्य::::: 1995, राजस्थान(उदयपुर )का एक गांव:::::: घर के सभी सदस्य सुबह के 6 बजे उठ गए, बच्चे बड़ो के पाव छु रहे है । बड़े नहा धो कर स्वच्छ धोती दुपट्टा ओढ़े गांव के कोने में बने कुँए से पानी भर कर मंदिर जी में अभिषेक पूजन के लिए ले जा रहे है। हर…
जीवन सागर है
हम सब जीवन जीते है। परन्तु कभी भी हमने इस जीवन के अर्थ को नहीं समझा नहीं जानने की कोशिश करी। यह प्रश्न एक शिष्य के मन में उत्तपन्न हो गया।और इसके समाधान के लिए पहुंचा गुरुदेव क पास। गुरु देव से बोला की ये जीवन एक दम विशाल है सागर की तरह। इसकी तुलना सागर के साथ करे तो…
आज हम 21 वी सदी मे जीवन यापन कर रहे है
आज हम 21 वी सदी मे जीवन यापन कर रहे है । इस 21 वी सदी मे हम ब्रान्डेड (Brand) की और आकर्षित हो चुके है। हमे आज के समय मे हर चीज Branded ही चाहिए । कपडे मे रेमन्ड(Raymond), घड़ी मे रोलक्स( Rolex), मोबाइल मे Apple, जूतो मे Nike, साबून मे Dove, होटल मे 7☆ परन्तु क्या हम संसार…
प्रेक्टिस मेक मेन परफेक्ट
आज के मानव को सफलता चाहिये वो भी बिना मेहनत के या तो कम मेहनत फटाफट सफलता का स्वाद चखना चाहता है और उसके लिए तल पापड हो जाता है । परंतु याद रखना परिक्षा हो या जीवन सफलता कभी भी त्वरित नही मिलती है । सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेक्टिस की आवश्यकता होती है । तन तोड़ परिश्रम…
जहाँ अर्पण है जहाँ समर्पण है जहाँ सब आलोचना का तर्पण है वही दाम्पत्य है
आज हम 21 वी सदी मे जीवन यापन कर रहे है । हमारी अपेक्षाए निरन्तर बढ रही है । हम हमारी संस्कृति से विमुख हो गये है । हम धर्म को तो भूल ही रहे होंगे परन्तु हमारी संस्कृति ने जो संबंध हमे दिये है जिस पर हमारे जीवन का आधार है जिस पर कई सुंदर कल्पना की सृष्टि हम…