Ideas To Change Your Life
Archivers
बहुत सुंदर
बहुत सुंदर दिल को छूने वाली लाईन सपने मे अपनी मौत को करीब से देखा….😓 कफ़न में लिपटे तन जलते अपने शरीर को देखा…..😭 खड़े थे लोग हाथ बांधे एक कतार में… कुछ थे परेशान कुछ उदास थे ….. पर कुछ छुपा रहे अपनी मुस्कान थे.. दूर खड़ा देख रहा था मैं ये सारा मंजर….. …..तभी किसी ने हाथ बढा…
आक्षेपों से आरम्भ करो सफलता की यात्रा
एक बार एक गधा मालिक के घर से निकलकर चलते चलते गाँव के किनारे पर पहुँच गया। गाँव के अंत में एक छोटा सा कुंआ था, जिसमे पानी नहीं था। लोग उसमे कचरा फेंका करते थे। वह गधा अचानक से कुंए में गिर गया और भोकने लगा। किसी ने गधे की आवाज को सुनकर गधे के मालिक को जाकर गधे…
मेहनत करके जो पाया वो किसी काम न आया
एक गिलहरी रोज अपने काम पर समय से आती थी और अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करती थी! गिलहरी जरुरत से ज्यादा काम कर के भी खूब खुश थीl क्योंकि उसके मालिक, जंगल के राजा शेर ने उसे दस बोरी अखरोट देने का वादा कर रखा था। गिलहरी काम करते करते थक जाती थी तो सोचती थी ,…
श्री नेमीनाथ भगवान ने बताया पतन का कारण
एक संत ने एक रात को स्वप्न में देखा कि, एक गाय अपने नवजात बछड़े को प्रेम से चाट रही है। चाटते-चाटते वह गाय, उस बछड़े की कोमल खाल को छील देती है । उसके शरीर से रक्त निकलने लगता है । और वह बेहोश होकर, नीचे गिर जाता है। संत प्रातः यह स्वप्न,जब भगवान श्री नेमिनाथ को बताते हैं…
प्यार मे दिल का ही नही दिमाग का भी उपयोग करे
एक दिन चिड़िया बोली – मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे ? चिड़ा ने कहा – उड़ जाऊं तो तुम पकड़ लेना चिड़िया-मैं तुम्हें पकड़ तो सकती हूँ, पर फिर पा तो नहीं सकती! यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम हमेशा साथ रहेंगे, लेकिन एक…