विचारों को अपने जीवन में परिवर्तन करना
Archivers
एक जज का सुंदर फैसला
कहते हैं कि एक अमरीकी रियासत में एक बूढ़े शख्स को रोटी चोरी के इलज़ाम में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया ! उस बूढ़े ने यह स्वीकार किया कि वो बहुत भूखा था और उसने रोटी चोरी की है, न करता तो मर जाता ! जज ने कहा कि तुम स्वीकार कर रहे हो कि तुम चोर हो,…
बालक को ज़रूरत है तुम्हारे प्यार की….
एक छोटा सा नन्हा सा बालक ख़ुद के घर में इधर से उधर दोड भाग कर रहा था। अचानक से उसका पैर काँच के फूलदान से टकराया और फूलदान नीचे गिर गया और उसके टुकड़े टुकड़े हो गये। फूलदान बहुत क़ीमती था। बालक के पिता का ध्यान उस पर गया ओर उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। वह उस छोटे से…
मौन एकादशी
“तप करने के लिए वर्ष का सबसे बड़ा दिन – मौन एकादशी” आओ जानते है – महिमा एक कहानी के माध्यम से… मगसर सुद एकादशी को मौन एकादशी का पर्व आता है. इस दिन तीनो चौबीसी के 150 तीर्थंकरों के कल्याणक हुये है. इस दिन उपवास करने वालों को 150 उपवास का फल मिलता है, ऐसा ग्रन्थों में लिखा है…
एक भी फूल पर शाम तक निशानी नही रही यू तो सुबह कितनी ओस थी
नदी के प्रवाह मे जितने मोड होते है उससे ज्यादा मोड नारी की जिंदगी मे होते है। मै नारी के देह की बात नही कर रहा हूँ, उसकी जिन्दगी की बात कर रहा हूँ। मै एक्सप्रेस, हाई- वे जैसी सपाट समतल घटना विहिन जिन्दगी की नही बल्कि उस जिन्दगी की बात कर रहा हूँ जहाँ हर कदम पर उबड- खाबड़…
जो तुम बुरा करोगे वह तुम्हारे साथ रहेगा
“जो तुम बुरा करोगे वह तुम्हारे साथ रहेगा और जो तुम अच्छा करोगे वह तुम तक लौट के आएगा” एक औरत अपने परिवार के सदस्यों के लिए रोज़ाना भोजन पकाती थी और एक रोटी वह वहाँ से गुजरने वाले किसी भी भूखे के लिए पकाती थी..। वह उस रोटी को खिड़की के सहारे रख दिया करती थी, जिसे कोई भी…