विचारों को अपने जीवन में परिवर्तन करना
Archivers
जीवन का पाठ
🔴 एक घर के पास काफी दिन एक बड़ी इमारत का काम चल रहा था। वहा रोज मजदुरोंके छोटे बच्चे एकदुसरोंकी शर्ट पकडकर रेल-रेल का खेल खेलते थे। रोज कोई इंजिन बनता और बाकी बच्चे डिब्बे बनते थे… इंजिन और डिब्बे वाले बच्चे रोज बदल जाते, पर… केवल चङ्ङी पहना एक छोटा बच्चा हाथ में रखा कपड़ा घुमाते हुए गार्ड…
शरीर रूपी अग्निकुंड
जब हम गर्मी की ऋतु में रात्रि के समय किसी पहाड़ी प्रदेश की यात्रा करते है, तब दूर किसी स्थान में जलती हुर्इ अग्नि का दृष्य बड़ा मनोरम प्रतीत होता है l उसकी लपलपाती लपटों में प्राकृतिक सौन्दर्य के रसिक को नृत्य एवं संगीत का भी आभास होता है । फिर आपकी ऐसी इच्छा भी होती होगी की आप उसे…
बच्चों को डराये नही दोस्त बनाएं
बच्चे अधिकतर सेंसेटिव होते है,आजकल हर प्रतियोगिता मे अव्वल आने का जूनून हर किसी मे रहता है। हर बच्चा चाहता है कि वो क्लास मे अव्वल आये, पर कभी- कभी कोई दुसरा बच्चा उससे अधिक अंक लाता है तो ऐसी स्थिति मे हम बच्चे को डांटे ये गलत होता है, किसी भी स्थिति मे डाँटना या बच्चे से बहस करना…
किसी का सहारा बनो
प्रतिस्पर्धा करना और दुसरो से आगे निकलना अच्छी बात होती है, जीवन मे श्रेष्ठता हेतु ये आवश्यक भी है, लेकिन एक दूसरे की टांग खींचना ,एक दूसरे की छवि गिराना, एक दूसरे की बुराई करना, किसी को जलनवश आगे नही जाने देना- ये खराब बात होती है। हमने अक्सर देखा है की जब भी किसी ने कुछ नया करने का…
मिठार्इ
इस संसार में अधिकांश व्यक्तियों को मिठार्इ बहुत रूचिकर और आनन्ददायक लगती है । कोर्इ भी खुशी का मौका हो, उस समय मुंह मीठा कराकर उस प्रसंग को मनाया जाता है । जब भी हम किसी को खाने पर बुलाते हैं, तो उस समय भी एक डिश मीठे की अवश्य रखते है । किसी भी पार्टी या भोज में भी…