Archivers

वासक्षेप क्या है एवं यह क्यों दिया जाता है ?

वासक्षेप चन्दन लकड़ी का चूरा ( बुरादा) होता है । गुलाब जल,
प्रभु का अभिषेक जल भी इसमें सम्मिलित होता है

औरों के लिए यह मिट्टी है किन्तु एक जैन श्रावक के लिए यह गुरु द्वारा प्रदत्त आशीर्वाद एवं ऊर्जा का केंद्र है

जब तीर्थंकर प्रभु को केवलज्ञान होता है , एवं वे प्रथम शिष्य को दीक्षा देते हैं , तब इंद्र वासक्षेप का थाल लेकर प्रभु के पास खड़ा रहता है । प्रभु अपने शिष्यों और श्रावकों के मस्तक पर वह डालते हैं , वहीँ से यह परंपरा चालू हुई , ऐसा आचार्य हेमचन्द्र सूरीश्वर जी ने भी अपने ग्रन्थ में लिखा है ।

वासक्षेप अर्थात वास ( सुगन्धित ) चूर्ण एवं क्षेप यानि फेंकना / डालना ।

गुरु महाराज दीपावली के दिनों में , नवरात्रि के दिनों में , ओली पर्व के दिनों में , सूरि मंत्र की आराधना के समय इस वासक्षेप को मंत्रोच्चार के साथ प्रभावक बनाते हैं।

जब गुरु महाराज वासक्षेप देते हैं तो कहते हैं – नित्थार पारगा होह ” यानि इस संसार से तेरा निस्तारा हो , तेरा कल्याण हो ।

सावधान, आगे खतरा है
November 10, 2016
महावीर के सन्यास जिवन
November 11, 2016

Comments are closed.

Archivers