Archivers

Story Of The Day 2nd, February 2016

भव-सागर से तिरने का पुरुषार्थ

किसी भी नमकीन या खाली जमीन में अगर वर्षा-जल गिरता है, तो वह किसी काम नहीं आता है । वैसे ही जब तक सद्गु गुरु के उपदेश की बात आत्मा में परिणमित न हो, ऐसी स्थिति में वह देशना भी किस काम की ? जब तक उपदेश की बात आत्मा में परिणमित न हो, तब तक वह बारम्बार सुनना, विचारना, उसका पीछा नहीं छोड़ना चाहिए ।

अब तुमको निज आत्म-हित में कायर नहीं होना है ।
कायर होगा, तो आत्मा ऊपर नहीं आयगा ।
ज्ञान का अभ्यास जैसे भी हो बढ़ाना ।
अभ्यास करते रहना ।
उसमें कुटिलता या अहंकार नहीं रखना ।
दृष्टि दोष हट जाने के पश्चात कोई भी शास्त्र, कोई भी वचन, कोई भी स्थल प्रायः अहित का कारण नहीं होता है । बुद्धिबल से निर्णीत किया हुआ सिद्धांत उससे भी ज्यादा बुद्धि या विशेष बुद्धिबल अथवा तर्क से कदाचित बदल सकता है, परन्तु जो वस्तु अनुभव-गम्य हुई है, वह त्रिकाल में भी नहीं बदल सकती है ।

हम समझ गये है, हम शांत है, ऐसा कहते है वे तो ठगा गये है । असाता के उदय में ज्ञान की कसौटी हेाती है । परिणामों की धारा वह थरमामीटर के समान है, जो दृढ़ निश्चय करे कि चाहे जो करूँ, विषमान करूँ, पर्वतसे गिरूँ, कुएँ में कूदूँ परन्तु जिसमें कल्याण हो, वही करूँगा / करुँगी, उसका ज्ञातृत्व सच्चा है ।

वही भव्य जीव इस भव-सागर से तिरने का पुरुषार्थ कर सकता है।

Story Of The Day 2nd, February 2016
February 2, 2016
Story Of The Day 2nd, February 2016
February 2, 2016

Comments are closed.

Archivers