आज के मानव को सफलता चाहिये वो भी बिना मेहनत के या तो कम मेहनत फटाफट सफलता का स्वाद चखना चाहता है और उसके लिए तल पापड हो जाता है ।
परंतु याद रखना परिक्षा हो या जीवन सफलता कभी भी त्वरित नही मिलती है । सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेक्टिस की आवश्यकता होती है । तन तोड़ परिश्रम के पश्चात ही सच्ची सफलता प्राप्त होती है । यही सफलता प्राप्त होती है।
आप रेडिमेड सफलता त्वरित प्राप्त कर सकते हो परन्तु वही रेती की तरह हाथ स छीन जाती है ।
जीवन को सफल बनाने के लिए अभ्यास क्रम की सतत और सख्त प्रेक्टिस करते रहना चाहिए।
प्रेक्टिस, रियाज, तालीम यह सब एक ही जडीबूटी के अलग अलग नाम है।
जिससे जीवन सफल होता है ।