आज India यंगस्टरो का देश है। हमारे देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा यंगस्टर्स का है। क्योंकि यह युवावस्था का समय बडा डैन्जर होता है। क्योंकि इसी समय आप अपने भविष्य की निंव भरते हो।
संसार अवसरो से भरा हुआ है। आज 30साल पहले के मुकाबले ज्यादा अवसर मैजुद है। भारत की स्थिति इतनी अच्छी कभी नहो थी जितनी आज है। युवाओ के लिए सरकार ने अनेक योजना निकाली है। Make in India, Start up India, Digital India- इन योजनाओ का युवाओ को पुरा फायदा उठा ना चाहिए। अगर हम इन मौको का फायदा उठाते है तो वैश्विक बिजनेस शुरू कर सकते है।
मेरे अनुभव से मुझे लगता है कि अगर आप मे इच्छा है, दिमाग स्पष्ट है, मकसद नेक है, इरादे साफ है तो हर कोई आपके लिए तैयार हो जाता है।
सबसे पहले आप यह तय करो कि आप बिजनेस करना चाहते है या नौकरी?। अगर आप बिजनेस करना चाहते है तो एक लम्बा सफर आपको बिना जूतो से करने के लिए तैयार रहना है। जैसे कि इस देश के अनेक युवा उद्यमीयो ने किया है।
आप चाहे अमीर मध्यमवर्गी हो या गरीब घर से पैसा मत लो। वह आपको बर्बाद कर देगा। माँ- बाप या नौकरी से मिला पैसा ईजी मनी होता है। सरलता से मिल जाता है तो उसकी कीमत हमे समझ मे नही आती है। पर जब आपने बिजनेस के जरिए ही पैसा कमाया है तो आपको उसकी कीमत समझ मे आयेगी। जब पैसा आपने खुद बनाया है तो आप सोच समझ कर खर्च करते है।
जो लोग आपके लिए काम करते है उन्हे आप मोटिवेट करो। उनमे मालिकत्व की भावना जागृत करो। क्योंकि यह भावना आ गई तो फिर देर तक work करेंगे। कार्य का स्तर ऊंचा हो जायेगा। उसका अहसास आपको तभी होगा ।
हर सफल बिजनेसमैन से उसकी रणनीति सिखो। कभी भी उसकी तकनीक मत सिखो।
संघर्ष के दिनो मे मजा लिजिए। उस समय मुझे ज्यादा अच्छे और बेहतर Ideas आ सकते है।
दुसरो के विचारो से कभी भी प्रभावित मत होइऐ। उन लोगो से और घटनाओ से प्ररेणा लिजिए। जो आपको सफल बनने मे मदद करे।
हभे कभी भी यह नही सोचना चाहिए कि हम दुःखी है। भगवान ने हमे इन्सान बनाया है यह क्या कम सुख है? अगर कम है तो बाकी सारे सुख इन्सान खडे कर सकता है।
बिजनेस के सफलता की कुंजी दृढता और धीरज मे है। यह दोनो आपके पास है तो दुनिया कल धीरूभाई की जगह आपका आलंबन लेगी।।
Best Of Luck.