Ideas To Change Your Life
Archivers
अगर आपके ईरादो मे जान है तो हर काम मे रफ्तार है
आज हम ऐसे नौजवान की बात करते है जिसने एक सामान्य घर मे जन्म लेकर विश्व मे अपने गाँव बेलगाम नाम चमकाया है। ऐसे युवा उद्यमी दिपक दाधोति कि बात आज हम यहा करेंगे। लेकिन आज आई आई टीयन दीपक जैसा बनना चाहते है। अरे एक नौजवान 1987 मे मेकेनिकल ब्रान्च मे एडमिशन लिया। गाँव मे ही रह कर के…
सच्चा दान
पाटन के राजा सिद्धराज जय सिंह की माता श्री मीनले देवी एक बार सोमनाथ महादेव की यात्रा करने के लिए गए। वहाँ पर उन्होंने खुले हाथ से खुब दान करा। पर दान करते करते उनके मन मे एक विचार आया- अरे मेरे दान जैसा दान सम्पूर्ण जगत मे कौन कर सकता है? जहा पर उस जमाने मे लाखो की नही…
मेरे देश की धरती के विरले पुत्र
मेरे देश की धरती पर मुझे कितना गर्व है? इसका विचार अगर हम करेंगे तो हमारी आँखे शरम से झूक जाएगी। इस देश के खातिर हमारे पुर्वजो ने जो बलिदान दिया वह उनकी खुमारी को बताता है। हमारे देश मे जब भी संकट आता है तब- तब हमारे पुर्वजो ने घी की दुध की नदिया बाही है। हर समय हमारे…
प्रमाद का कत्तलखाना
मेरे जीवन की नगरी को जब मै निहारने जाता हूँ बहार निकलना और एक गली के नाके पर खड़ा रहकर एक लेटेस्ट स्लोटरिंग हाउस के मार काट के दृश्यों को देखकर में डर जाता हूँ। जिस मुल्यवान पलो में साधना का अमृत घुटना है उस मूल्यवान पलो में शास्वत सुख को एकत्रित करना है। उस पल रूपी ब्यूटी पार्लर में…
मंजिल जरूर मिलेगी
एक ट्रक में मारबल का सामान जा रहा था, उसमे टाईल्स भी थी, और भगवान की मूर्ती भी थी…!! रास्ते में टाईल्स ने मूर्ती से पूछा.. “भाई ऊपर वाले ने हमारे साथ ऐसा भेद-भाव क्यों किया है?” मूर्ती ने पूछा, “कैसा भेद भाव?” टाईल्स ने कहा, “तुम भी पथ्थर मै भी पथतर ..!! तुम भी उसी खान से निकले, मै…