Ideas To Change Your Life
Archivers
दुनिया की समस्याओ के सामने मेरी समस्या नगण्य है।
हर इन्सान के जीवन मे समस्या आती है। बीना समस्या के इन्सान का जीवन निखर ही नही सकता है। समस्याओ के बीना जीवन का महत्व भी समझ मे नही आता। जीवन की किमत तो समस्याओ से निपटने के बाद पता चलती है। इस दुनिया मे एक भी इन्सान ऐसा नही होगा जिसको तकलीफ नही आई। इन ही तकलीफो से लडते…
उपकार का बदला परोपकार से
एक बार एक किसान घोड़े पर अनाज की बोरी ले कर जा रहा था। अनाज को पीसाने के लिए जा रहा था। पर अचानक से बोरी घोड़े पर से नीचे गिर गई। उस अनाज की बोरी को घोडे पर चढाने का किसान ने खुब प्रयत्न किया परंतु अकेला होने से और उसमे वजन ज्यादा होने के कारण वह उस बोरी…
आस्था, आत्म विश्वास और आशा से life ka match जीता जा सकता है
हमारी आशा मजबूत है तो हम हर स्तिथि में स्वस्थ रह सकते है। अगर हमारी आशा का दीपक बुझा है तो हम स्वस्थता में भी हर जाते है। हमारी आस्था सदैव छोटे बालक की तरह होनी चाहिए। उस छोटे से बच्चे को जब भी कोई हवा में उढाता है तो वह हवा में उछलता है तो उस बच्चे के चेहरे…
मालव के भगवान की मीठी जबान
गुरुवर आपकी बात ऐसी मीठी-मीठी होती है की सुनते सुनते थकते ही नही है। कानो में जैसे अमृत डालते हो ऐसा आनंद आपकी वाणी में आता है। मालवा के भगवान कहे वाले गुरुवर के पास उनकी सरल भाषा से आकर्षित होकर रोज हज़ारो लोग दर्शन और सत्संग के लिए आते है। उनकी उच्चकोटि की सरलता ही लोगो के जीवन को…
कौन था वो इंसान या फरिश्ता?
शाम ढल रही थी रात हो रही थी रस्ते पे अंधेरा कायम हो रहा था । मोटर साइकल गाडियो का आवागमन जोरदार था । बिजली का प्रकाश भी नही आता था जहाँ मोड़ था बिजली का पोल पुल के दूसरी ओर था। उस मोड़ अचानक से एक वृद्ध गाड़ी के चपेट में आ गया और उसके मुख से आह निकली।…