Ideas To Change Your Life
Archivers
पाव ( ब्रेड )
गर्म फूल का रोटी जैसे आहार का स्थान पाव ने ले लिया है , क्या यह नए ज़माने की प्रगति है?? पाव कैसे अभक्ष्य है? पाव मेदे से बनता है । मैदा गेंहू में से बनता है । फ्लोरमील में स्टोरेज किये हुए 2- 4 महीने पुरानी गेंहू की गोनी खोलने से पता चलेगा कि उसमें अनगिनत धान्यकीट होते हैं।…
नरक में कौन जाते हें?
तिर्छा लोक के नीचे अधोलोक में ७ राजलोक में ७ नर्क हे | वहाँ संख्याता एवं असंख्याता योजन वाले नरकावास होते हे | ये नरकावास कुल ८४ लाख हें| पापी जीव नरक में जाते हें| नारकी जीव नरक में उत्पन्न होते हें| यही उनकी योनी हें | वहाँ उत्पन्न होते ही अंतमुहूर्त (४८ मिनिट) में शरीर गोखले से भी बड़ा…
स्नात्र पुजा विशेष
स्नात्र पुजा क्या है……? कैसे और कब की जाती है…? यह बाते काफी श्रावक-श्राविका को पता ही नही होती। यह पुजा आमतौर पर मंदीर मार्गी श्रावक-श्राविका द्वारा की जाती है। यह एक मंदिर में कोई भी पूजा-विधि से पहले की गयी प्राथमिक पुजा है। पंडित श्री वीरविजयजी ने काव्यात्मक स्वरुप में सर्व प्रथम इसकी रचना की और यह प्रथा आज…
“अगर आप होटल में खाना खाते है तो जुरुर पढिये” ” होटल में वेज नॉन वेज मिक्स”
लोग जो ऐसे वेज नॉन वेज मिक रेस्टोरेन्ट में खाना खाते हैं और सोचते हैं कि वो पूर्णतः शाकाहारी भोजन ही ग्रहण कर रहे हैं तो वे पूर्णतः गलत है। आइये, आज आपको एक ऐसे ही शाकाहारी-माँसाहारी रेस्टोरेन्ट की रसोईघर यानि किचन की झलक दिखलाते हैं। सर्वप्रथम तो परिचित करवाते हैं किचन की बनावट से जो सामान्यतः सभी रेस्टोरेन्ट में…
मेरा युवा धर्म की बलि चढ़ा रहा है
दक्षिण के एक छोटे से कस्बे में था। वहाँ की धर्म आराधना प्रभु भक्ति देखकर हदय उल्लसित हो गया। क्या उन लोगो के भाव थे। क्या युवा प्रभु भक्ति में मग्न थे। पाठशाला में युवा ब्रिगेट भविष्य का सिंचन कर रही थी। वही पर सुचित नाम के युवा से परिचय हुआ। बातो में श्रावकत्व की खुमारी उसमे नज़र आ रही…