Archivers

मैं इतना क्यों गरीब हूँ

एक बार एक गरीब आदमी ने भगवान बुद्ध से पूछा “मैं इतना क्यों गरीब हूँ?”
बुद्ध ने कहा तुम गरीब हो क्योंकि तुमने देना नहीं सीखा।
गरीब आदमी ने कहा परन्तु मेरे पास तो देने के लिए कुछ भी नहीं है?
बुद्ध ने कहा, तुम्हारा चेहरा: एक मुस्कान दे सकता है, तुम्हारा मुँह किसी की प्रशंसा कर सकता है या दूसरों को सुकून पहुंचाने के लिए दो मीठे बोल! बोल सकता है, तुम्हारे हाथ: किसी ज़रूरतमंद की सहायता कर सकते हैं. और तुम कहते हो
तुम्हारे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है?

तो दोस्तों! वास्तव में हम में से कोई भी गरीब नहीं हैं,
आत्मा की गरीबी ही वास्तविक गरीबी है।
पाने का हक उसी को है जो देना जानता हैं।

क्रोध! शत्रु है बुद्धि का
April 5, 2016
बीमारी दूर कैसे हो
April 6, 2016

Comments are closed.

Archivers