Archivers

दिन की कहानी 15, फरवरी 2016

सफलता के 20 मँत्र

1.खुद की कमाई से कम
खर्च हो ऐसी जिन्दगी बनाओ ।

2. दिन मेँ कम से कम
3 लोगो की प्रशंसा करो ।

3. खुद की भुल स्वीकारने
में कभी भी संकोच मत करो ।

4. किसी के सपनो पर हँसो मत ।

5. आपके पीछे खडे व्यक्ति
को भी कभी-कभी आगे जाने का मौका दो ।

6. रोज हो सके तो सुरज को
उगता हुए देखे ।

7. खुब जरुरी हो तभी कोई
चीज उधार लो ।

8. किसी के पास से कुछ
जानना हो तो विवेक से दो बार पुछो ।

9. कर्ज और शत्रु को कभी
बडा मत होने दो ।

10. ईश्वर पर पुरा भरोसा रखो ।

11. प्रार्थना करना कभी
मत भुलो,
प्रार्थना में अपार शक्ति होती है ।

12. अपने काम से मतलब
रखो ।

13. समय सबसे ज्यादा
कीमती है, इसको फालतु कामो मेँ खर्च मत करो ।
14. जो आपके पास है,
उसी में खुश रहना सिखो ।

15. बुराई कभी भी किसी कि
भी मत करो,
क्योकिँ बुराई नाव में छेद समान है,
बुराई छोटी हो या बडी
नाव को तो डुबो ही देती है ।

16. हमेशा सकारात्मक सोच रखो ।

17. हर व्यक्ति एक हुनर
लेकर पैदा होता है,
बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाओ ।

18. कोई काम छोटा नही होता,
हर काम बडा होता है ।
जैसे कि सोचो जो काम आप कर रहे हो
अगर वह काम आप नही करते हो तो
दुनिया पर क्या असर होता ?

19. सफलता उनको ही
मिलती है जो कुछ करते है ।

20. कुछ पाने के लिए कुछ
खोना नही बल्कि कुछ करना पडता ।

दिन की कहानी 15, फरवरी 2016
February 15, 2016
दिन की कहानी 16, फरवरी 2016
February 16, 2016

Comments are closed.

Archivers