दिन की कहानी
Archivers
भगवान की प्लानिंग
एक बार भगवान से उनका सेवक कहता है, भगवंत- आप एक जगह खड़े-खड़े थक गये होंगे, एक दिन के लिए मैं आपकी जगह मूर्ति बनकर खड़ा हो जाता हूं, आप मेरा रूप धारण कर घूम आओl भगवान मान जाते हैं, लेकिन शर्त रखते हैं कि जो भी लोग प्रार्थना करने आयें, तुम बस उनकी प्रार्थना सुन लेना कुछ बोलना नहीं,…
मेरे पति
एक युवती बगीचे में बहुत गुस्से में बैठी थी, पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे उन्होने उस परेशान युवती से पूछा क्या हुआ बेटी? क्यूं इतना परेशान हो? युवती ने गुस्से में अपने पति की गल्तीयों के बारे में बताया बुजुर्ग ने मंद-मंद मुस्कराते हुए युवती से पूछा बेटी क्या तुम बता सकती हो तुम्हारे घर का नौकर कौन है…
मुझे माफ़ कर दों माँ
शख्सियत ए लख्ते-जिगर कहला न सका, जन्नत के धनी पैर कभी सहला न सका। दुध पिलाया उसने छाती से निचोड़ कर मैं निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका। बुढापे का सहारा हूँ, अहसास दिला न सका पेट पर सुलाने वाली को मखमल पर सुला न सका। वो भूखी सो गई बहू के डर से एकबार मांगकर, मैं सुकुन…
यही जिंदगी है
लोहे की एक छड़ का मूल्य होता है 250 रूपये, इससे घोड़े की नाल बना दी जाये तो इसका मूल्य हो जाता है 1000 रूपये, इससे सुईयां बना दी जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 10,000 रूपये, इससे घड़ियों के बैलेंस स्प्रिंग बना दिए जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 1,00,000 रूपये। आपका अपना मूल्य, इससे निर्धारित नहीं…
मेरा तो जीवन सफल हो गया, प्रभु
बेटा-बहु अपने बैडरूम में बातें कर रहे थे। द्वार खुला होने के कारण उनकी आवाजें बाहर कमरे में बैठी माँ को भी सुनाई दे रहीं थीं। बेटा- अपने जॉब के कारण हम माँ का ध्यान नहीं रख पाएँगे, उनकी देखभाल कौन करेगा ? क्यूँ ना, उन्हें वृद्धाश्रम में दाखिल करा दें, वहाँ उनकी देखभाल भी होगी और हम भी कभी-कभी…