विचारों को अपने जीवन में परिवर्तन करना
Archivers
बहू मेरी बेटी
एक परिवार मे सास और बहू रहते थे। मान्यता के अनुसार सास और बहू के बीच मे बहुत झगड़े होते थे। खुद के घर की लक्ष्मि गिनाती पुत्रवधु सासुमा की आखो मे कण की तरह चुभती थी। सासुमा को एक विचित्र डर था की यह बहुरानी मेरी संपुर्ण सत्ता को छिन लेगी और इस डर के कारण ही वह कभी…
विश्वास अर्थात संबंधो का श्वासो श्वास
विश्वास अर्थात संबंधो का श्वास विश्वास अर्थात संबंधो की आश विश्वास मानव और मानव के बीच का सेतु है ईश्वर और मानव के बीच का तन्तु है विश्वास अंधकार मे दिखता सुर्य का किरण, किडी का कण है तो हाथी का मण । विश्वास स्नेह का आधार है तो विश्वास बिना सब निराधार। विश्वास यानि कार्य का पाया और विश्वास…
जीवन का यथार्थता का पत्थर में सर्जन
शिल्पकारों द्वारा बनाये गए अनेक शिल्पों का प्रदर्शन करने में आया। शिल्पकारों ने गजब की मेहनत करके अद्भूत शिल्प का निर्माण किया है। सारे शिल्प अपने आप में खूब सुन्दर थे पर उन सब में एक शिल्प सभी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था । एक कला प्रेमी से रहा नही गया। उसने शिल्पकार का अभिनन्दन करते हुए पूछा…
काकचेष्टा, बकध्यानं, श्वाननिद्रा तथैव च अल्पाहारी, ब्रह्मचारी विद्यार्थी पन्च लक्षणं
इस श्लोक मे बडे ही मजे की बात करने मे आई है, आदर्श विद्यार्थी के पाँच मुख्य लक्ष्ण बताये है अथवा इन पाँच लक्षणो का जो सेवन करता है वही श्रेष्टतम विद्यार्थी होता है। जो इन पाँच गुणो को समझ जाता है उस पर माँ सरस्वती की अनराधार कृपा वर्षा होती है। ■ काक चेष्टा : काकचेष्टा यानि कौए सी…
आन्नद वो आत्मा का धन
आन्नद यानि जादू की चाबी जो तुम्हारे बंध जीवन के दरवाजे पर लगे विषाद के ताले खोल देते है। आन्नद का एक हथोडा ही हमारे सामने खड़े हिमालय के पहाड को गिरा देता है । आन्नद जीवन के आंगन मे आया हुआ अवसर है। आन्नद जीवन को सुगंधित बनाने का अवसर है। आन्नद आवास है आन्नद आकाश है आन्नद सुवास…