दिन की कहानी
Archivers
शुभ भाव की ताकत जबरदस्त
न्यूयॉर्क में स्टेट बैंक में ज्होन पीटर क्लर्क था।एक महिला बैंक में बड़ी रकम लेने आई,क्योंकि उसके प्रेमी ने उससे कहा कि तू बड़ी रकम ले आ। भाग कर हम मजा करेंगे। पुण्य से रकम लेने पीटर के पास आयी। पीटर ने रकम उसके हाथ में देते ही उसके दिल में चुभन होने लगी कि मैं कुछ भूल कर रही…
टी.वी. से भयंकर नतीजा
धोलका में दिनांक २०-०२-१९८८ को अच्छे घर की १७ साल की किशोरी ने आत्महत्या की। घटना ऐसी बनी थी कि दो घर आमने-सामने थे। दोनों सूखी, खानदान और संस्कारी घर थे। दोनों के बीच में घर जैसा संबंध था।लड़की हाईस्कूल में पढ़ती थी। पड़ोसी लड़के के साथ भाई जैसा पड़ोस संबंध था।२० फरवरी को लड़की घर पर अकेली थी।वह टी.वी.देखते…
गिरधरनगर की अफलातून भक्ति
एक साध्वी म. को प्लीहा की बीमारी थी।पांच इंजेक्शन लेने पड़ेंगे ऐसा डॉक्टर ने जांच करके कहा।पांच का खर्च ७०हजार था। श्री गिरधरनगर संघ ने विना विलंब कह दिया कि कितना भी हो,- हम लाभ लेंगे!श्री गिरधरनगर संघ सभी साधु साध्वीजी म. सा. की बीमारी आदि में बहुत भक्ति करता है। वहां रहने की, दवा आदि की भी सुविधा कर…
धर्म की निंदा का इन्स्टन्ट फल
५/७ साल पहले की यह सत्य घटना है। सूरत से लगभग १५० किलोमीटर दूर एक गांव है। २८ साल का जवान कलियुग की हवा से धर्मविरोधी था।संघ हर माह अंगलुछना नया मंगाता था। ऐसी सामान्य बात के बारे में भी निंदा करता था । कहता था कि भगवान को अंगलुछना नया-अच्छा? इसकी क्या जरूरत है? इस तरह धर्म के हर…
मासक्षमण के प्रभाव से अल्सर का नाश
झींझुवाड़ा के इसी कांतिभाई को अल्सर की बीमारी हुई। डॉक्टर ने दवाओ के साथ खास सूचना की कि तुम अपने पास चौबीस घंटे दूध और बिस्किट रखना और जलन होने होते ही तुरंत खाना। कांतिभाई ने कहा, “डॉक्टर! रात्रिभोजन तो मैं करूंगा ही नहीं।” डॉक्टर ने स्पष्ट कहा कि रात को भी तुम्हें खाना पड़ेगा, नहीं तो यह तकलीफ खूब…