नवकार कब और कहा गिणना ज़रूरी है
सुबह उठते वक़्त 8 बार अष्ट कर्मों को जीतने के लिए ।
भोजन के समय 1 बार अमृत समान भोजन प्राप्त होने के लिए ।
बाहर जाते समय 3 बार समृद्धि सफलता और सिद्धि के लिए ।
मन्दिर में 12 बार
अरिहंत प्रभु के गुणों को याद करने के लिए ।
छींक आए तब णमो अरिहन्ताणं का उच्चारण 1 बार अमंगल दूर करने के लिए ।
सोते समय 7 बार सात प्रकार के भय दूर करने के लिए ।