Archivers

कार्पटिक का पूर्वजन्म

मंदिर के ओटे पर फेंका हुआ कार्पटिक कल्पान्त कर रहा था तथा जोर जोर से ऐसा चिल्ला रहा था कि कुदरत के घर में अँधेरा है अँधेरा । देखो, निर्दोष हूँ । मक्खी भी नही मारी तो भी मेरे ऊपर हत्या का आरोप करने में आया तथा मेरे दोनों हाथ काट देने में आये ।

उसके काटे हुए हाथ में से रक्त निकल रहा था तथा सारे शरीर से असह्य वेदना जागी थी ।
तब मध्यरात्रि का समय था । वँहा एकाएक आकाशवाणी हुई की इस जन्म में तूने भले ही गुनाह नही किया हो परन्तु फिर भी तू गुनाहगार है , इसलिए ऐसी करुण सजा मिली है ।

सुन! पिछले जन्म में तेरा भाई एक बकरी को हलाल कर रहा था । तब तूने बकरी के दोनों कान बलपूर्वक पकड़ रखे । वह बकरी जरा भी हिल नही सके तथा तेरे भाई उसे आसानी से ख़त्म कर दे , ऐसे हत्या के काम में तूने मदद की ।

तेरा वह भाई म्रत्यु पाकर इस भव में इस प्रभासपाटण में लोहार के रूप में उत्पन्न हुआ । वह बकरी इस भव में लोहार बने हुए तेरे भाई की पत्नी बनी । तू बना , कार्पटिक आज सोमनाथ की यात्रा के लिए तू यंहा आ गया । बहुत थक जाने से तुझे आश्रय की जरुरत थी जिससे सुख स सो सके । तू इस लोहार के घर में सहमति पाकर सो गया तब ही पिछले जन्म का कर्म उदय में आया ।

लुहारीन ने खुद के पति की हत्या कर दी । उसके बाद में खून से भरी हुई चाकू तेरे पास रख दी । तेरे कपडे के ऊपर खून के धब्बे लगे । खुद के वस्त्र तथा हाथ धो दिए । घर के बहार निकलकर उस पापिनी ने हाहाकार किया । मेरे पति को इस पापिने मार दिया । पकड़ो …….. पकड़ो……… बचाओ!

समूह को इकठ्ठा होते देर नही होती । लोग दौड़े आये सभी ने तुझे ही आरोपी ठहराया । न्याय के लिए राजसत्ता की परवाह किये बिना तेरे हाथ काट दिए तथा तुझे यहा फेंक दिया ।
तेरे भाई ने पिछले जन्म में बकरी को मारा था इससे वह यंहा बेमौत मरा । उस समय तूने बकरी के कान पकड़ कर रखे थे इसलिए तेरे हाथ काटे गये । बकरी के जिव ने इस तरह से बदला लिया ।

– सन्दर्भ ग्रन्थ : जनक तथा परिमल ।

लव-कुश का पूर्वजन्म
May 5, 2018
शत्रुघ्न का पूर्वजन्म
May 5, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archivers