तीन कठिन कार्य
एक बार यशोधन नामक राजा अपने दरबार में दरबारियों से चर्चा कर रहे थे। अचानक राजा यशोधन ने पूछा कि दुनिया में ऐसे तीन कौन से कार्य हैं जिन्हें करना मनुष्य के लिए सबसे कठिन होता है? राजा के प्रश्न सुनकर सभी दरबारी विचारमग्न हो गए। काफी सोचने के बाद एक दरबारी बोला, ‘महाराज, भारी-भरकम वजन उठाना दुनिया में सबसे कठिन कार्य है।’ दूसरा दरबारी बोला, ‘मेरे विचार में तो पहाड़ पर चढ़ना सबसे दुष्कर कार्य है।
यह प्रत्येक व्यक्ति के बस की बात नहीं है।’ यह सुनकर एक अन्य व्यक्ति बोला, ‘महाराज, मेरे ख्याल से पानी पर चलना और आग में जलना सबसे मुश्किल है। अग्नि की जरा सी चिंगारी व्यक्ति की जान ले लेती है।’ इस प्रकार अपने-अपने अनुसार सभी ने अनेक ऐसे कार्यों को गिना दिया, जिन्हें कठिन माना जा सकता था किंतु राजा किसी के भी जवाब से सहमत नहीं हुए। उन्होंने जैन मुनियों का बहुत नाम सुना था।यह भी सुन रखा था कि जैन साधु परम ज्ञानी होते है और
लोगों की सभी समस्याओं का समाधान करते है। यशोधन स्वयं वन में मुनिराज के दर्शन हेतु गयेऔर उन्हें सष्टांग प्रणाम कर उनके पास बैठ गए। मुनिराज जी समझ गए कि राजा कुछ पूछने के लिए उनके पास आए हैं। राजा बोले, ‘महाराज, आप मुझे तीन ऐसे कार्य बताइए जो बेहद कठिन हैं।’ यह सुनकर मुनिराज मुस्कराते हुए बोले, ‘तीन कठिन कार्य तो मैं बता दूंगा लेकिन तुमको उन कार्यों को करने का प्रयास करना पड़ेगा।’
राजा ने उन कार्यों को करने का वचन दे दिया। तब मुनिराज जी बोले, ‘दुनिया के तीन कठिनतम कार्य शारीरिक नहीं हैं। वे कुछ और ही हैं। उनमें पहला है-घृणा के बदले प्रेम करना। दूसरा है अपने स्वार्थ व क्रोध का त्याग और तीसरा है-यह कहना कि मैं गलती पर था।’ यह सुनकर राजा को प्रश्न का उत्तर मिल गया और कहा, राजा ने विनयपूर्वक सिर झुकाकर कहा मुझे आशीर्वाद दें कि मैं ये कार्य कर सकूं।’ मुनिराज जी ने राजा को आशीर्वाद दिया
अतः जीवन की कोई भी कठिनाई हो या कोई भी समस्या हो हमें अपने जिनधर्म व गुरुओ की शरण में जाना चाहिए और गुरुओ को बेहिचक अपनी समस्या से अवगत करा देना चाहिए चूंकि शान्ति और समाधान हमें वही मिलेंगे ।