Archivers

श्री योगीराज फरमाते हैं

जिस तरह गिला वस्त्र हवा या धूप में रखने से अन्दर का पानी उड़ जाता है। उसी तरह महापुरुषों के पास रहने से कर्म रुपी पानी उड़ जाता है।

आकुलता करने से काम बनता नहीं है बल्कि आकुलता ही बढ़ती है,
अतः सदा निराकुल रहों। यदि आप खुश रहेंगे, तो आपके साथी
अपने आप खुश रहेंगे और दुखी तो दुखी। जिनरूप देखने का फल, चिद्रूप दिखना चाहिए।
यदि भविष्य मे कष्ट नहीं चाहिए, तो वर्तमान सुंदर बनाइये।
अवलोकन भी करना हो, तो जिनरूप का अवलोकन करो और पीना हो तो,
जिनवाणी का अमृत पीओ। नहीं चाहों तो सब मिलेगा,
चाहने से तो मिलता हुआ भी छिनेगा। श्रद्धा मे पर को अपना मानना,
त्रिकाली चोरी है। जो अपने मे संतुष्ट है, वो धनि है, और जो पर मे झांक रहे है, वे विपन्न है।
हमें पूरे को पूरा करना नहीं, मात्र पूरा जानना है और ये ही पुरुषार्थ है।
आत्म कल्याण के अलावा चाहे जो करों,
मात्र पछताना ही पड़ेगा।

इस मनुष्य जीवन का प्रत्येक गुज़रता क्षण बेहद कीमती है
March 29, 2016
चिंतन के कण
March 29, 2016

Comments are closed.

Archivers