Archivers

दिन की कहानी 10, फरवरी 2016

इंसान के साथ सेवा भाव क्या ? और जानवर के साथ सेवा क्या ?

एक राजा था । उसने दस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे । उसके दरबारियों और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो वह उन्हें उन कुत्तों को ही खिला देता ।
एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गयी, राजा ने उसे भी उन्हीं कुत्तों के सामने डालने का हुक्म सुना दिया । उस सेवक ने उसे अपने दस साल की सेवा का वास्ता दिया, मगर राजा ने उसकी एक न सुनी । फिर उसने अपने लिए दस दिन की मोहलत माँगी जो उसे मिल गयी । अब वह आदमी उन कुत्तों के रखवाले और सेवक के पास गया और उससे विनती की कि वह उसे दस दिन के लिए अपने साथ काम करने का अवसर दे ।
किस्मत उसके साथ थी, उस रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया । दस दिनों तक उसने उन कुत्तों को खिलाया, पिलाया, नहलाया, सहलाया और खूब सेवा की । आखिर फैसले वाले दिन राजा ने जब उसे उन कुत्तों के सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे, उसके सामने दुम हिलाने और लोटने लगे । राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ । उसके पूछने पर उस आदमी ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने मेरी मात्र दस दिन की सेवा का इतना मान दिया
बस महाराज ने वर्षों की सेवा को एक छोटी सी भूल पर भुला दिया ।
राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया ।

दिन की कहानी 9, फरवरी 2016
February 9, 2016
दिन की कहानी 10, फरवरी 2016
February 10, 2016

Comments are closed.

Archivers