Archivers

आपको कोई ऐसा कहे तो

आपको कोई कहे कि ऐसा व्यक्ति ढूंढकर लाओ जो ज़िन्दगी भर बिजली का
उपयोग न करता हो, वाहन में न बैठता हो, स्नान न करता हो,
बैंक में जिसका खाता न हो , जिसके पास रहने के लिए घर न हो,
गांव में खेत न हो, जो पैसा न कमाता हो,
जो विवाह न करता हो, जिसका परिवार न हो,
पैर में जुते न पहनता हो जिसके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि न हो जिसे पासपोर्ट की जरुरत न हो जिसे दर्जी, नाई, मोची, सुथार, लुहार, घांची, तेली, वणिक आदि लोगो की जरुरत न पड़े और फिर भी जो सदैव सुखी रहे,
तो आपको कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं ।

जैन साधू के रूप में ऐसे व्यक्ति आपके आस पास विचरण करते हुए नज़र आ जाएंगे। भारत का संविधान 1950 में बना था और अब तक 64 सालों में इसमें 100 से अधिक संशोधन हो चुके हैं। परंतु एक संविधान आज से 2570 वर्ष पूर्व शासन स्थापना के दिन भगवान महावीर ने साधू के लिए बनाया था जो आज तक एक बार भी परिवर्तित नहीं हुआ।

2570 वर्ष पूर्व जैन साधू जो जीवन जीते थे, आज के आधुनिक चकाचौंध भरे युग में भी वैसा ही जीवन जी रहे हैं, धन्य धन्य जिनशासन हर जन्म मेरा इस शासन में हो।

श्री गौतम स्वामी
November 9, 2016
सावधान, आगे खतरा है
November 10, 2016

Comments are closed.

Archivers