दिन की कहानी
Archivers
आओ जाने प्रभु प्रतिमा पूजन
देवाधिदेव जिनेश्वर प्रभु के अंग की पूजा बगॆर किसी कामना से की जाती हैं प्रभु पूजन सॆ उपसर्ग का नाश होता हैं, विघ्नो का शमन होता हैं, और मन हमेशा प्रसन्न रहता हैं, और काहा भी हैं कि- उपसर्गः क्षंय यान्ति छिधन्ते विध्न वल्लयः। मनः प्रसन्नतामेती पूज्य माने जिनेश्वरेः॥ प्रभु पूजन परमात्मा कॆ गुण ग्रहण करने कॆ लिये की जाती…
मेरी स्कूल
कमीज के बटन ऊपर नीचे लगाना, वो अपने बाल खुद न काढ पाना। पी टी शूज को चाक से चमकाना, वो काले जूतों को पैंट से पोछते जाना। ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना… वो बड़े नाखुनो को दांतों से चबाना और लेट आने पे मैदान का चक्कर लगाना, वो प्रार्थना के समय क्लास में ही रुक…
एक लघु कथा
दो भाई थे। आपस में बहुत प्यार था, खेत अलग-अलग थे आजु-बाजू। बड़े भाई शादीशुदा था, छोटा अकेला। एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज बहुत हुआ। खेत में काम करते-करते बड़े भाई ने बगल के खेत में छोटे भाई से खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया। उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा। खेती तो अच्छी हुई…
आधुनिक सच
मियां-बीबी दोनों मिल खूब कमाते हैं, तीस लाख का पैकेज दोनों ही पाते हैं सुबह आठ बजे नौकरियों परजाते हैं, रात ग्यारह तक ही वापिस आते हैं। अपने परिवारिक रिश्तों से कतराते हैं, अकेले रह कर वह कैरियर बनाते हैं, कोई कुछ मांग न ले वो मुंह छुपाते हैं, भीड़ में रहकर भी अकेले रह जाते हैं। मोटे वेतन की…
मारबल और भगवान की मूर्ती का संवाद
एक ट्रक में मारबल का सामान जा रहा था, उसमे टाईल्स भी थी और भगवान की मूर्ती भी। रास्ते में टाईल्स ने मूर्ती से पूछा भाई ऊपर वाले ने हमारे साथ ऐसा भेद-भाव क्यों किया है? मूर्ती ने पूछा, कैसा भेद भाव? टाईल्स ने कहा, तुम भी पथ्थर मै भी पथतर, तुम भी उसी खान से निकले, मै भी, तुम्हे…