रोज अनेको लोग सुबह उठते हे यही सोच के की कब यह जीवन पूरा हो। कोई सोचता हे आज खाएंगे भी या नहीं। हम भले सोचे की सब सुखी हे लेकिन वास्तविकता अलग हे। अनेको साधर्मिक ऐसे हे जो दुःख के जंगल में अकेले हे, हमें उन्हें वहा से बहार निकालना ही हे। और मोक्ष के सुनहरे मार्ग पे ले आना हे। इसी लिए टीम वीर गुरुदेव की और से “साधर्मिक उत्थान” का कार्य शुरू हो रहा हे जिसमे “प्रोजेक्ट जैन व्यापार” के अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के जैन भाई बहेनो के व्यापार को गति देने का प्रयत्न किया जायेगा। आप सब भी इसमें जुड़े और अपना योगदान हे। अगर आप इन्वेस्ट नहीं करना चाहते लेकिन साधार्मिको के लिए कुछ करना चाहते हे तब भी आप हम से जुड़िये और अपने ही लोगो के लिए कुछ कीजिये।
अगर आज का आर्टिकल पसंद आये तो दो नियम लीजिये –
- किसी साधर्मिक भाई बहेनो निंदा नहीं करेंगे
- कोई भी चीज खरीदनी हो साधर्मिक की दुकान से पहले लेने का प्रयत्न करेंगे