जिंदगी का अंतिम क्षण भी श्रेष्ट जीवन और श्रेष्ट सर्जन का चान्स दे देती है। अब आशा तो यही रखना है कि श्रेष्ट अब होने वाला है। बेस्ट अब जीना है।
हर नये साल मे प्रश्न होना चाहिए ” whats next? ” तो हमेशा जवाब यही होना चाहिए ” Next will be the best” जो होने वाला है वह अच्छा ही होगा। खराब का विचार करेंगे तो इसका अन्त ही नही आयेगा। और अच्छा होने वाला है इसका विचार करेंगे तो सब कुछ best ही होगा। जो गया उसका रोना गाने से तो अच्छा है कि जो आने वाला है उसका स्वागत करे।
एक लेखक था। अखबार मे कॉलम लिखता था। उसकी कॉलम वाचको मे बहुत लोकप्रिय थी। जब कॉलम का रेस्पॉन्स आता था तो उसकी बात एडीटर ( संपादक ) लेखक से करता है। और संपादक को लेखक हमेशा एक ही जवाब देता था- इससे भी अच्छा तो मै अब लिखने वाला हूँ। संपादक लेखक से हर बार सवाल करता था कि आपको अपने काम से संतोष नही है? लेखक कहते थे कि- नही ऐसा नही है। पर मुझे हर कॉलम लिखने के बाद ऐसा महसूस होता है कि इससे भी अच्छा लिख सकता हूँ। और फिर मै उस कॉलम मे भी best कॉलम लिखता हूँ।
समय बितता चला जया। लेखक वृद्ध हो गए। उनकी तबीयत खराब हो गई। जिंदगी का आखिरी स्टेज था। डाॅक्टरो ने भी कह दिया था कि आप थोडे दिनो के मेहमान है। और उन्होंने हास्पिटल के पलंग पर ही कॉलम लिखना शुरू कर दिया।
“गुडबायॅ फ्रेन्डस” इस कॉलम का हेडिंग दिया था। जिसमे उन्होंने पुरी जिंदगी की संवेदना को व्यक्त किया था। मेने पुरी जिंदगी भरपूर जी है। “नो रेग्रेटस नो कम्प्लेन” । कोई भी दुःख नही। कोई दर्द नही। मेरी कॉलम मेरे वाचको के साथ हर सप्ताह होने वाली पार्टी है। समय समय पर मै मेरे पाठको के साथ संवाद करता था। चियर्स रीडर्स कह कर मेरे कॉलम का प्रारम्भ करता था। पार्टी मे हर वाचक को enjoy कराऊ उतनी तमन्ना और तीव्रता से कॉलम लिखता था। और कॉलम पुरी होने पर एक अच्छी पार्टी enjoy करने के आन्नद का अनुभव मनाता था। मेरी पार्टी यानि मेरे शब्द। मेरे पार्टी पाटर्नस यानि मेरे प्रिय वाचक। लेखक ने अन्त मे लिखा था कि- मै पार्टी छोड़कर जा रहा हूँ। तुम्हे तुम्हारे जीवन की हर क्षण पार्टी की तरह जीने की शुभकामनाये। गुडबायॅ फ्रेन्डस ।
जिस दिन यह कॉलम प्रसिद्ध हुई उसी दिन कॉलम के साईड मे एक समाचार थे- इस कॉलम के लेखक का स्वर्गवास हो गया है। समाचार के नीचे संपादक ने लिखा था- माय डियर राईटर फ्रेन्ड! यह तेरी बेस्ट कॉलम थी। यह तेरा मास्टर पीस था। गुडबायॅ डियर…..