Archivers

एक अनोखा बैंक खाता

एक Bank के CEO ( चीफ एक्जीक्यूटीव आफिसर) दिन भर मे सतत् 12 घण्टे work करते है। काम का लगातार प्रेशर रहता है।और पुरा दिन उसी टेन्शन मे खत्म हो जाता है।

एक दिन की बात है, खूब ज्यादा महत्व का दिन था। और घर से निकालने के बाद गाड़ी का टायर पन्चर हो गया उन्होंने सेकेट्ररी को call करके कई सारे कामो को करने का निर्देश दिया। आज जरूरी मिटींग थी। आफिस जाने मे वह बहुत लेट हो गए।

जैसे तैसे गाड़ी ठीक होने के बाद आफिस पहुंचे। सेकेट्ररी ने शुरूवाती काम करके रखे थे। कुछ दस्तावेज देखने के बाद CEO साहब मीटिंग के लिए आए पर मीटिंग के बीच मे Computer मे कुछ गडबडी हुई। और वह बंद हो गया। जिसके कारण मीटिंग भी अधूरी रख कर अगले दिन पर छोडनी पडी। दिन पुरा होने को आया था। बहुत सारा काम बाकी था। इसलिए उन्होंने सेकेट्ररी को साथ मे चलने को कहा।

सेकेट्ररी और CEO दोनो साथ घर जाने को निकाले। रास्ते मे भयंकर ट्राफिक जाम लगा था। जिससे बहुत समय लगा पर उनकी चर्चा Start ही थी। ओर काम- काम मे सेकेट्ररी और Boss उनके घर पहुंच ही गये।

दोनो ने साथ मे भोजन किया। फिर सेकेट्ररी को जाने की अनुमति दी। पर इस बीच Boss के व्यवहार को देखकर वह स्तब्ध हो गई थी।

गाड़ी के अंदर जाने के बाद उतरते ही ड्राइवर को थेंक्यु बोले। वाँचमेन से हँसकर हाल चाल पूछे।

फिर एक पेड के उपर दोनो हाथ रखकर दो मिनट खड़े रहे। उनका चेहरा दिन भर की थकान के बावजूद चमक रहा था। शान्त और स्मित इतने टेन्शन मे भी फेस पर बरकरार था।

घर मे प्रवेश किया। प्रेम से पत्नी को गले लगाया। बच्चो को प्यार करा।

यह सब व्यवहार सेकेट्ररी ने देखा और फिर उसे वापिस गाड़ी तक छोड़ने आये। ड्राइवर को बोला इन्हे घर तक छोड़कर आओ। यह सब देखने के बाद सेकेट्ररी कोतुहल को रोक नही सकी और उसने Boss से पुछा की आप इतने टेन्शन मे भी खुश खुशाल कैसे रह सकते है?

Boss ने बताया कि मै गाडी मे से उतर कर झाड के पास आता हूँ। यह मेरा अनोखा Bank Account है। जहाँ मेरा पुरा स्ट्रेस इसके पास रख देता हूँ। सुबह इससे लेकर चले जाता हूँ आफिस। यह रात भर मे कई सारी समस्या का समाधान कर देता है। क्योंकि मेरे स्ट्रेस से मेरी पत्नी और बच्चो का कोई लेना देना नही। तो फिर इसकी टेंशन उन्हों क्यो दू?। इसलिए मेने यह Bank Account खुलाया है। जहाँ मै अपनी समस्या, स्ट्रेस को रखकर घर मे फ्री हो कर जा सकता हूँ।

हमारे पास ऐसा Bank Account है जहाँ पर हम बाजार के व्यापार की समस्या रख करके घर मे प्रवेश कर सके? सारे स्ट्रेस को भूलकर परिवार से मिल सके? किसी Bank के CEO अगर खुद के दिन भर की टेंशन को भूल कर, असफलता साईड मे रखकर घर मे प्रवेश करता है तो ऐसा Account हमे भी खोलना चाहिए जिससे हम शान्ति से और प्रसन्नता से घर मे प्रवेश कर सकते है।

बदलना है तो बुद्धि बदल दो
March 28, 2016
दांत की तरह उदारता की पेस्ट से जीवन मंजाता है
March 29, 2016

Comments are closed.

Archivers