Archivers

दिन की कहानी 1, फरवरी 2016

ऐस चिंतन करो

( जब देखो )
1. डाइनिंग टेबल – आत्मा का स्वाद सच्चा स्वाद है ।
2. कार – चलो मोक्ष की ओर ऐसा चिन्तन करें ।
3. नल – करो कर्म का प्रक्षाल ।
4. दुकान – ज्ञान दर्शन ही मेरा व्यापार है ।
5. बंगला – सिद्धालय मेरा निवास है ।
6. बड़ा सोफा – स्वरूप में बैठो ।
7. चप्पल-जूते का स्टैण्ड – यहाँ अपने अहँ भाव को त्यागो ।
8. अलमारी – निग्रंथ मेरा भेष है, वस्त्र मेरा कलंक ।
9. फ्रिज – चेतन रस का पान करो ।
10. बैंक – अनंत गुण मेरी सच्ची पूँजी है ।
11. दर्पण – चेतन अपना रूप निहारो ।
12. बेड-रूम – अपने स्वरूप मेरा विश्राम करो ।
13. टीवी – टीवी नहीं, जिन दर्शन करो ।
14. विदेश-भ्रमण – भव वन में जी भर घूम चुका, कण-कण को जी भर-भर देखा ।
यह भ्रमण बंद करके सिद्ध क्षेत्र की यात्रा करो ।

दिन की कहानी 1, फरवरी 2016
February 1, 2016
दिन की कहानी 2, फरवरी 2016
February 2, 2016

Comments are closed.

Archivers