चोर, जो था मन का मोर
दूसरे दिन सवेरे आवश्यक कार्यो से निपटकर विमलयश ने सुन्दर वस्त्र अलंकार धारण किये । सर पर मुगट रखा…. कानो में कुंडल पहने । अपने महल के मंत्रणाग्रह में सिहासन पर बैठा और अपने आदमी को भेजकर अमरकुमार को अपने पास बुलाया ।
अमरकुमार ने आकर, सर जुकाकर प्रणाम किया । वह सर जुकाकर खड़ा रहा । विमलयश ने बड़े ध्यान से अमरकुमार को देखा ।
‘सेठ, तुम तो वणिक–व्यापारी हो ना ?’
‘जी हाँ….’
‘व्यापारी होकर चोरी करते हो…?’
‘महाराजा, मै सच कहता हूँ… मैंने चोरी नही की है ।
‘अरे…. सामान के साथ रंगे हाथो पकड़े जाने पर भी चोरी का गुनाह कबुल नही करते हो ! क्या गुनाह कबूलवाने के लिए चोदहवे रतन का प्रयोग करना होगा ?’
‘महाराजा, मेरी समझ में नही आ रहा है की आपका माल मेरे जहाजो में आ कैसे गया? मैने चोरी नही की है ।’
‘सेठ, जानते हो कि यहां पर तुम्हे छुड़वानेवाला कोई नही है । चोरी के साथ कपट करना भी अच्छा आता है तुम्हे ? इस देश में चोर को क्या सजा मिलती है यह जानते हो ना….?’ विमलयश का चेहरा लाल लाल हो उठा… तमतमाये हुए चेहरे से , उसने धमकाया…. और अमरकुमार बेहोश होकर जमीन पर गिर गया ! ! !
‘मालती….’ विमलयश ने आवाज दी । मालती दौड़ती हुई आयी ।
‘शीतल पानी के छींटे डाल इस परदेशी पर, और पंखा ला ।’
मालती जल्दी जल्दी पानी ले आयी और अमरकुमार पर छीटने लगी । विमलयश पंखे से हवा डालने लगा । कुछ देर बाद अमरकुमार होश में आया ।
मालती चली गयीं ।
अमरकुमार की आंखों में आंसू छलछला उठे । उसने विमलयश के पैर पकड़ लिये । वह बेबस होकर गिड़गिड़ाने लगा ।
‘मेरी सारी संपत्ति ले लो… मेरे शरीर पर के आभूषण ले लो… मुझे यहां से जिंदा जाने दो…। मै आपका उपकार कभी नही भूलूंगा। आप मेरे पर मेहरबानी करे। मै तुम्हारी शरण में हू…. मेरे पर कृपा करो… कृपा करो मेरे पर ! ‘
‘मै तुम्हे छोड़ दू’…पर एक शर्त है…।
आगे अगली पोस्ट मे…