Archivers

प्रभुवर से करेगे मीठी लड़ाई

खतरनाक बोलर और खुन्खार बैट्समेन जब आमने सामने आ गए हो तब मैच बड़ा ही रोमांचकारी हो जाता है।

लाखो की जनमेदनी क्रीज पर निगाहे रख कर देखती है।
सभी के मन में प्रश्न है आज क्या होने वाला है।

बोलर बैट्समैन को पेवेलियन भेजेगा या बैट्समैन उसकी धुलाई surf exle की तरह करेगा।

दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है। किसी एक प्रतिष्ठा जाने वाली है तो किसी एक की ख्याति पर ज़ोखिम है। किसी एक के चेहरे पर जीत का ताज तो किसी एक चेहरे पर शर्मिंदगी की आहट है।☹

आखिर कार किसी एक की इज़्जत जोखिम में है।

आज अस्तित्व की लड़ाई का मामला हमारे बीच में सर्जन हुआ है। देखते है किस की ख्याति जाती है। कौन ख्याति पाता है। ऐसे ही मसला प्रभु आज तेरे और मेरे बीच में भी है।

तू करुणावंत शिरोमणी………
मै करुणापात्र विख्यात ……….

आज तू है और मै भी हूँ। आज देखते है क्या होता है। तेरा आज जगत करुणावत का बिरुद ज़ोखिम में है या तो मेरी करुणापात्र विख्यात की ख्याति ज़ोखिम में है। जो अगर तू मुझे तार देगा तो प्रभु तू जीतेगा और अगर तू ने मुझे नही तारा तो तू हारेगा। आज प्रभु हम दोनो में से एक की जीत है और एक की हार है।

अगर तूने मुझे तार दिया तो जगत में से मेरी करुणापात्र विख्यात की ख्याति मिट जाएगी।

पर प्रभु तेरी इज्जत बच जायेगी मेरी ख्याति जाये उसका मुझे कोई दुख नही है। बल्कि जगत में तेरे करुणावंत शिरोमणी बिरुद की जय जय कार होगी उसकी ख़ुशी है।। प्रभु मुझे मेरी करुणापात्र दशा खटकती है इसलिए तारने की प्रार्थना नही करता हूँ।

बल्कि अब तो मै तुझे तेरी करुणासागर तरीके की प्रेस्टीज बचाने के लिए भाव भरी विनंती करता हूँ।

तार मुझे तार मुझे त्रिभुवन धणी

बहू मेरी बेटी
April 6, 2016
चलो करे विभुवन शिरताज से मीठी मधुर प्रार्थना
April 6, 2016

Comments are closed.

Archivers