Archivers

मरीचि, अहंकार और उत्सूत्र……

ऋषभदेव भगवान के पास भरत चक्रवर्ती के पुत्र मरीचि ने दीक्षा ग्रहण की । बाद में दुःख सहन करने में कमजोर बनने से उसने त्रिदंडीक वेश धारण किया । इस प्रकार वह चरित्र का त्याग करके देशविरती का पालन करने लगा । अल्प जल से स्नान करना, विलेपन करना, खड़ाऊँ पहनना, छत्र रखना वगैरह क्रिया करने लगा । एक बार भरत महाराजा ने समवसरण में भगवान ऋषभदेव से पूछा – हे प्रभु ! आज कोई ऐसा जीव है, जो भविष्य में तीर्थंकर बनेगा ? तब भगवान ने कहा कि ” हे भरत ! तेरा पुत्र मरीचि इस भरत क्षेत्र में प्रथम वासुदेव, महाविदेह में चक्रवर्ती और भरत क्षेत्र में अंतिम तीर्थंकर बनेगा ।”

यह सुनकर भरत चक्रवर्ती मरीचि को वंदन करने गये । वंदन करके भरत ने कहा कि , हे त्रिदंड धारण करने वाले साधु ! मैंने तुम्हें वंदन नहीं किया है । परंतु तुम भरत क्षेत्र में तीर्थंकर, महाविदेह में चक्रवर्ती और भरत क्षेत्र में प्रथम वासुदेव बनोगे । अतः मेने तुम्हें भविष्य के तीर्थंकर समझकर वंदन किया है । वंदन करके भरत चक्रवर्ती तो चले गये। परंतु मरीचि के मन में अहंकार उत्पन्न हो गया! मेरा कुल कितना उत्पन्न है? प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव मेरे कुल में हुए , प्रथम चक्रवर्ती भी मेरे कुल में मेरे पिताश्री भरत हुए और प्रथम वासुदेव भी मैं बनूंगा । इस प्रकार मन में कुल का मद लाकर मरीचि नाचने लगा, इससे नीचगौत्र कर्म का बंध किया । उसकी आलोचना नहीं की । अतः इस नीच गौत्र कर्म का भार लगभग एक को कोड़ाकोड़ी सागरोपम अर्थात भगवान महावीर के अंतिम भव तक चला।

एक बार जब मरीचि के उपदेश से राजकुमार कपिल दीक्षा लेने को तैयार हुआ । तब मरीचि ने कहा कि “जाओ, मुनियों के पास जाकर दीक्षा लो।” उस समय कपिल ने पूछा कि, ” क्या मुनियों के पास ही धर्म है और आपके पास नही है? “तब मरीचि ने विचार किया कि यह मेरे योग्य ही शिष्य मिला है और बीमारी आदि में शिष्य की जरूरत भी रहती है। अतः उसने असत्य वचन बोल दिया- अरे कपिल! धर्म वहां भी है और यहां भी । यह असत्य वचन उत्सूत्र था, क्योंकि त्रिदंडीपने में धर्म नहीं था । इस असत्य उत्सूत्र वचन की आलोचना नहीं की, अतः तीर्थंकर की आत्मा होते हुए भी एक कोड़ाकोड़ी सगरोपम जितना उनका संसार बढ़ गया । जैन दर्शन ने किसी के भी पाप का पक्षपात नहीं किया । सब की जीवन-किताब खुली रखी है । इसलिये हमें शुद्ध आलोचना कहकर पाप मुक्त होना चाहिये।

रज्जा साध्वी ने सचित्त पानी पीया
May 11, 2017
इच्छा क्या होती है ?
May 27, 2017

Comments are closed.

Archivers